CrimeDehradun

जॉलीग्रांट से चोरी हुई 2 बाइक ,लच्छीवाला से बराबद , दो गिरफ्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़” से जुड़े
व्हाट्सअप करे 8077062107
(  Priyanka Saini )

देहरादून : डोईवाला के जॉलीग्रांट क्षेत्र से बीते दिनों चोरी हुई

बाइक के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए

दोनों बाइक बराबद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों डोईवाला के जॉलीग्रांट से डॉ पांडेय और

जॉलीग्रांट में किराये पर रहने वाले बिजनौर के एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी।

इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू की।

बीते रोज लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डोईवाला पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लड़के राहुल 20 वर्ष ,निवासी दरभंगा बिहार

और सुशील 20 वर्ष निवासी मुज़्ज़फरपुर ,बिहार (वर्तमान में केशवपुरी ,डोईवाला )

पुलिस को देख घबरा गए।

जब पुलिस ने शक होने पर इनसे पूछताछ की तो

इन्होने जॉलीग्रांट से दो बाइक चोरी करने की बात को कबूल लिया।

इन्होने पुलिस को बताया कि चोरी की हुई बाइक लच्छीवाला पुल के पास छिपा रखी है।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दोनों बाइक

(1) होंडा शाइन UK 07 AQ 4302

(2) स्प्लेंडर प्लस UA 07 D 8086 बरामद कर ली है।

पूछताछ में पता चला कि सुशील पहले भी चोरी के तीन मामलो के डोइवाला से जेल जा चुका है।

पुलिस टीम में कोतवाल सूर्य भूषण नेगी ,SSI महावीर सिंह रावत ,

जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी जैनेन्द्र राणा ,SI संदीप देवरानी ,

राजकमार चौधरी ,रविंद्र टम्टा ,देवन्द्र सिंह ,

हरीश उप्रेती ,अमित ,अनिरुद्ध शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!