( औचक निरीक्षण ) सीलन और दरार देख मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिये डीएम देहरादून को जांच के आदेश
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में निरीक्षण के दौरान एक भवन के निर्माण कार्य में कमियों को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे बहु उद्देश्य क्रीडा भवन के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इस भवन में दरार और सीलन को देखा।
जिसके बाद उन्होंने जिला अधिकारी देहरादून को निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही पर संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है की परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे इस बहुत अच्छे बहुत देर से बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है।