
Dehradun : (1) उत्तराखंड का गोलीकांड जिसे “जलियांवाला बाग” की तर्ज पर किया जाता है याद
30 मई रंवाई कांड की 93 वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिलवाड़ी मैदान में शहीद किसानों को याद करने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा ने डोईवाला गन्ना सोसायटी के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता और अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि 1930 में टिहरी रियासत के राजा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जब उसका प्रतिरोध किया तो यमुना नदी तट पर स्थित तिलवाड़ी मैदान में एकत्रित टिहरी की आम जनता और किसानों पर टिहरी रियासत की सेना के दीवान चक्रधर जुयाल ने निहत्थी जनता पर गोली चलाने का आदेश दिया
और प्रतिरोध कर रही जनता पर गोलियों की बरसात कर दी
उन्होंने कहा इस खून की होली से बरबस जलियांवाला बाग की याद ताजा हो जाती है । इसीलिए इस रंवाई कांड को टिहरी का जलियांवाला कांड भी कहा जाता है
गोष्ठी को अखिल भारतीय महिला समिति की नेत्री उमा नौटियाल, एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेथा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव कमलेश खंतवाल , सपा नेता फुरकान अहमद कुरैशी, ज़ाहिद अंजुम ने भी सम्बोधित किया ।
गोष्ठी का संचालन किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली ने किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से सरदार हरबंश सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह, प्रेम सिंह, किशन सिंह, अमरीक सिंह, इस्लामुद्दीन, मनोज नौटियाल, गौरव चौधरी, इकराम अली ,प्रेम सिंह आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807762107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
(2) हरविंदर सिंह बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष
डोईवाला निवासी हरविंदर सिंह को डोईवाला नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया
जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार सतीश सिंह ने की संस्तुति पर घोषणा करते हुए हरविंदर सिंह को डोईवाला नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चे का अध्यक्ष मनोनीत किया है
हरविंदर सिंह को मोर्चा अध्यक्ष बनने पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री रविंद्र बेलवाल, कोषाध्यक्ष राजन गोयल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी,पूनम तोमर और सरिता गोसाई आदि कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी
(3) कांग्रेस पार्टी ने की जांच की मांग
डोईवाला कांग्रेस द्वारा नर्सिंग राजकीय सेवा समूह ‘ग’ भर्ती के लिये अवैध तरीके से स्थायी निवास व जाति प्रमाण पत्र बनने की जांच की मांग की गई
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अन्य प्रदेशों के अभ्यर्थी जो उत्तराखंड के स्थायी निवासी नही हैं उनका स्थायी निवास व जाती प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है जो नियम के विरुद्ध है ।
उनियाल ने कहा कि ” उत्तराखंड के स्थाई निवासी न होने के बाद भी कुछ अभ्यर्थियों के पास स्थाई निवास व जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध है जिनका प्रदेश में 15 साल पुराना कोई अभिलेख नही है ।
हमारी जानकारी में आया है कि बाहरी प्रदेश के बड़े कोचिंग संस्थान ठेकेदारों व माफियाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में उत्तराखंड में नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं ”
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार) ने कहा कि हमारे प्रदेश के स्थाई निवासियों को समूह ‘ग’ के तहत आने वाली नर्सिंग राजकीय सेवा भर्ती में जाने के अवसरों को बाहरी राज्यों के आवेदकों द्वारा छीन लिया जा रहा है जो कि उत्तराखंड के स्थाई निवासियों के साथ अन्याय है
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी (करतार),डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल,गजेंदर नेगी, शीश पाल, शीतल, प्रियंका सेमवाल,मनीष पाल, निशा चौहान,आशीष राजपूत, पंकज नेगी,गौतम, पूनम, पिंकी,भारत भूषण कौशल,सावन राठौर,तेजपाल सिंह मोंटी सैनी,आशिक अली,दीपक कुमार,ऋतू नेगी, संगीता, नीतू, दीपक, राजा,आरती शर्मा,इंदु,ममता,विनीत आदि उपस्थित रहे
(4) हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
डोईवाला प्रेस क्लब और जर्नलिस्ट यूनियन डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में 30 मई पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के पत्रकारों को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ,ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने शॉल ओढ़ाकर और भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने सम्मानित किया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रहे वर्तमान शिक्षक राजेंद्र खंडूरी और विशेष अतिथि संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल को क्लब और यूनियन ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल पत्रकार शाह टाइम्स, महामंत्री चंद्र मोहन कोठियाल पत्रकार अमर उजाला, राजेंद्र वर्मा पंजाब केसरी, महेंद्र सिंह चौहान दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर रितिक अग्रवाल, प्रीतम वर्मा ईटीवी, जावेद हुसैन टीवी हंड्रेड, हिंदुस्तान टाइम्स आसिफ हसन, चमनलाल कौशल दैनिक हॉक ,पवन सिंघल क्राइम स्टोरी, आरती वर्मा सूचना इंडिया चैनल, विजय शर्मा प्रधान टाइम्स, उत्तम पवार साधना प्लस टीवी, संजय राठौर एचएनएन चैनल, भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गप्ता एडवोकेट महेश लोधी आदि मौजूद थे