DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Vote On Account : सीएम पुष्कर धामी ने विधानसभा में 4 माह का लेखानुदान किया प्रस्तुत

Uttarakhand Vote On Account

उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार माह का लेखानुदान प्रस्तुत किया है पूर्ण बजट को उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप विस्तृत चर्चा के बाद लाने की बात कही है

> जनादेश के अनुरूप काम करने को प्रतिबद्ध है उत्तराखंड सरकार

> गरीब महिलाओं को उत्तराखंड में देंगें 3 फ्री रसोई गैस सिलिंडर

> विधानसभा में प्रस्तुत किया गया है चार माह का लेखानुदान

> विस्तृत चर्चा और जनसुझावों पर तैयार होगा पूर्ण बजट

Uttarakhand Vote On Account

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार माह का लेखानुदान प्रस्तुत किया है.

पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार जनादेश के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में विकास से संबंधित कार्यक्रमों आदि के संचालन के लिए विस्तृत चर्चा के बाद पूर्ण बजट को लाया जाएगा.

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की समेकित निधि से धनराशि के लिए संविधान के अनुच्छेद 206 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसारचार महीने के लिए लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल के अभिभाषण के संकल्पों के साथ ही प्रदेश की जनता से किए गए वायदों और संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है .

श्री धामी ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता के बारे में राज्य की कैबिनेट द्वारा निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि हमने राज्य की गरीब माताओं बहनों को साल में निशुल्क 3 गैस सिलेंडर देने का वायदा किया था.

उसे भी पूरा करने के लिए हम काम कर रहे हैं प्रदेश में रोजगार सृजन आदि के संबंध में भी वायदे हमने जनता से किए हैं उन्हें विकल्प रहित संकल्प के साथ पूर्ण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रस्तुत लेखानुदान राज्य के विकास को गति प्रदान करेगा.

निकट भविष्य में हम पूर्ण बजट लेकर आएंगे जिसमें जनता की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप एवं जनता जनार्दन के सुझाव को भी यथोचित स्थान मिल सकेगा.

प्रदेश की देव तुल्य जनता ने जो भरोसा हम पर किया है हम उस भरोसे पर खरा उतर सके ऐसा हमारा प्रयास रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2025 में जब उत्तराखंड 25 वर्ष का हो जाएगा राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने का लक्ष्य दिया है इस हेतु आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग चाहिए.

उन्होंने समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण में सभी से सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की.

Uttarakhand Vote On Account

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!