DehradunPoliticsUttarakhand

( वीडियो देखें ) मुख्यमंत्री ने किया डोईवाला तहसील और छात्रावास का शिलान्यास,शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

ने आज डोईवाला डिग्री कॉलेज में छात्रावास के

साथ ही डोईवाला तहसील का शिलान्यास किया।

वीडियो देखें :—

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा

आज डोईवाला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास किया गया।

गौरतलब है की डोईवाला महाविद्यालय का नाम आजाद हिन्द फौज में मेजर रहे

शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर किया गया है।

विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातार कॉलेज परिसर में शहीद दुर्गामल्ल की

प्रतिमा लगवाने की मांग जोर शोर से की जा रही थी।

आज मुख्यमंत्री ने इस मांग को पूरा करते हुए कॉलेज परिसर में

शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए पुष्पमाला अर्पित की है।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा

डोईवाला महाविद्यालय में एक छात्रावास की घोषणा की।

जिसे आकार देते हुए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

और धन सिंह रावत के द्वारा इस छात्रावास क भी शिलान्यास किया गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिग्री कॉलेज के नजदीक ही बनने जा रही

डोईवाला तहसील का भी शिलान्यास किया है।

इस मौके पर देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा,वन पंचायत सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष

करण बोरा,दर्जाधारी मंत्री खेम सिंह पाल,ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह,डिग्री कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ. एस. डी. कुड़ियाल,

मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रधान,

वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद लोधी,पंकज शर्मा,दीपक कुमाईं,रोहित क्षेत्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!