DehradunUttarakhand

( वीडियो देखें ) देहरादून के माल देवता में बादल फटा

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI ) देहरादून : बीती रात सूबे की राजधानी देहरादून के माल देवता क्षेत्र में

बादल फटने की घटना हुई है।

वीडियो देखें :—

सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके का स्थलीय जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात देहरादून के माल देवता लगभग 1 से 1:30 बजे के आसपास यह बादल फटने की घटना हुई है।

जिसकी सूचना मिलने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हालात का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर अच्छा खासा रोष व्यक्त किया।

उन्होंने अपनी शिकायत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को की है।

स्थानीय जनता का कहना है कि राजधानी में होने के बावजूद बादल फटने की घटना पर अधिकारी सुबह 11:00 बजे पहुंचे हैं।

इस तरह की लेटलतीफी आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है।

इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीणों को हर संभव सहायता के लिए आश्वासन दिया है।

इसी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में बनाई जा रही एक सड़क का भी ग्रामीणों ने विरोध जताया है

जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने उनकी बात को धैर्य पूर्वक सुना है।

जेसीबी मशीनों की सहायता से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

फिलहाल इस घटना में कोई जान माल की बड़ी हानि होने की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!