DehradunUttarakhand

सिपेट डोईवाला का निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न,12000 से लेकर 22000 रुपयों का रोजगार भी दिलाया

CIPET Doiwala's free training program completed, 12000 to 22000 jobs provided

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के डोईवाला स्थित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) में नि:शुल्क आवासीय तकनीकी प्रशिक्षण संपन्न हो गया

इस अवसर पर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये

इसके साथ ही संस्थान में एक और निःशुल्क आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया

क्या खास रहा निःशुल्क आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण में

►यह एक लघु अवधी पाठ्यक्रम था

► जिसे दिनांक 24.02.2024 और 27.02-24 को संचालित किया गया

► इसमें 30+30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

► यह नि:शुल्क आवासीय कौशल विकास तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम था

► जिसके तहत मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (30 छात्र-छात्राओं) एव

► मशीन ऑपरेटर- सीएनसी मिलिंग (30 छात्र-छात्राओं) शामिल रहे

► यह ट्रेनिंग प्रोग्राम

■ उत्तराखंड कार्य बल विकास परियोजना (युकेडब्लूडीपी)

■ कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (यूएसडीई) एवं

■ प्रधानमंत्री, कौशल विकास (पीएमकेवीवाय),

■ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई)

■ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) योजना के

अंतर्गत प्रायोजित था

प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र किये वितरित

आज सिपेट सी.एस.टी.एस संस्थान के संयुक्त निर्देशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश, तकनीकी अधिकारी पार्थ सारथी दास, सहा.तक अधिकारी बी. के. सिंह एवं सहा.तक अधिकारी पंकज फुलारा, की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण कौशल प्रमाण पत्र एवं रोजगार नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

12000 से 22000 रुपये प्रतिमाह का रोजगार

इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भिन्न-भिन्न स्थानों पर रोजगार प्रदान किया गया

जैसे पूणे (महाराष्ट्रा), नीमराना (राजस्थान), रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) एवं हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में 12000/- से 22000/- रु प्रति माह तक का रोजगार प्रदान कराया गया

पुस्तकें, बैंग व अन्य अध्ययन सामाग्री करी वितरित

इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाय) ,कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) योजना के अंतर्गत प्रायोजित निःशुल्क आवासीय और लघु अवधी पाठ्यक्रम मशीन आपरेटर सीएनसी लेय यि (15 छात्राओं) गया।

जिसमें छात्राओं को पुस्तकें, बैंग व अन्य अध्ययन से संबधित सामाग्री वितरण किया गया ।

संयुक्त निदेशक ने किया संबोधित 

अंत में सिपेट के संयुक्त निदेशक अभिषेक राजवंश द्वारा पॉलीमर उद्योगों में अजीविका चुनने के लिए सुझाबों व विचारों से सभी छात्र-छात्राओं को जागरुक कराया

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक उन उत्पादों में शामिल हैं जिनका हम प्रतिदिन उपयोग करते हैं।

जिसके कारण कारण युवा पीढ़ी को अधिक मात्रा में रोजगार की प्राप्ति हो सकती है

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक क्षेत्र में स्वरोजगार के भी अधिक अवसर हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!