( काम की खबर ) सिपेट में एडमिशन शुरू, 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण ऐसे करे अप्लाई

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका सैनी
सिपेट संस्थान देहरादून में 10वीं उत्तीर्ण के लिए स्पॉट एवं
12वीं उत्तीर्ण के लिए लेटरल एंट्री डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रारम्भ
देहरादून : केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला देहरादून में डिप्लोमा के स्पॉट एवं लेटरल एंट्री के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो रही है।
सिपेट संस्थान रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का एक अग्रणी राष्ट्रीय संस्थान है। सिपेट संस्थान में रोजगारपरक दो डिप्लोमा पाठ्यक्रम कराए जाते है।
डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स मोल्ड टेक्नोलॉजी, जिसमे विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास होनी चाहिए ।
सिपेट में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा ( जे ई ई ) के माध्यम से दिया जाता हैं।
जे ई ई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिप्लोमा पाठ्यक्रम की खाली सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन एवं लेटरल एंट्री द्वारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें छात्र – छात्राएं 31अगस्त तक एडमिशन ले सकते हैं।
सिपेट के प्रधानाचार्य अभिषेक राजवंश ने बताया कि “सिपेट से प्रशिक्षित छात्र – छात्राएं आज की आधुनिक जरूरतों को देखते हुए उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया हैं।
सिपेट के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में थ्योरी से ज्यादा प्रेक्टिकल्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं, जिससे सभी छात्र – छात्राएं टेक्निकल स्किल पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर सके और मेक इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल की बुनियाद बना सके।
प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग तकनीकी विभिन्न उद्योग जैसे कि ऑटोमोबाइल, विमानन, भवन निर्माण, अन्तरिक्ष प्रोद्योगिकी आदि में भी अहम भूमिका निभाता है।
सिपेट छात्र-छात्राओं को पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में करियर का सुनेहरा भविष्य प्रदान करता है और साथ साथ रोजगार के द्वार भी खोलता है। ”
जानकारी के लिए संपर्क करे –7456085009, 8395879825, 8950005876, 7457001353