देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बाल मेला लगाया गया।
जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के स्टॉल्स लगाए गए,
इसमें गढवाली व्यंजनों से लेकर नेपाली व्यंजन और गढ़वाली उत्पादों की स्टॉल्स लगाई गई ।
इस मौके पर अभिभावकों को भी इसमे आने का निमंत्रण दिया गया।
इस मेले में बच्चों का प्रदर्शन देखने लायक था।
बच्चों ने बहुत सुंदर स्टॉल सजाए और अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर बच्चों द्वारा बेचे गए ।
अभिभावकों द्वारा इस बाल मेले की बहुत ही सराहना की गई।
इसमें गोल गप्पे, बंद टिक्की, कोदे का आटा, घर की हरी सब्जी, अदरक,विभिन्न अचार, मोमो,चना चाट पिन्डालु की पूरियां,मैकरोनी, ब्रेड पकोड़ा ,छोले चाट , पास्ता ,हरा धनिया,मेथी, राई, मूली, कॉफी, चॉकलेट, राजमा, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, कॉफ़ी , चाय, लहसुन, जखिया,भेल पूरी, छोले पूरी आदि ।
कार्यक्रम में विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक बलदेव सिंह पंवार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया ।
यह संस्था पिछले दो सालों से विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करता आ रहा है।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य के .आर रतूड़ी , प्रदीप बहुगुणा, नत्थी लाल मैथानी, महेश सेमवाल, अनिरुद्ध मंमगाई, उदय चंद , राकेश बिष्ट, पिंकी पंवार ,अनीता बडोनी ,भुवन चंद पुरोहित, उत्तम सिंह यादव ,राकेश सिंह, नीतू सिंह, पुष्पा चौहान, भारती यादव व विनय मोहन राणा उपस्थित रहे।