DehradunUttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रात में किया आईएसबीटी,देहरादून का औचक निरीक्षण

► मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रात के समय पहुंचे देहरादून के आईएसबीटी

► जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण, अलावा की व्यवस्था करने के निर्देश

► प्रदेश के समस्त रैन बसेरों की व्यवस्था ठीक करने के भी दिये निर्देश

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर शाम आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में सड़क पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर साफ़-सफ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त जिलाधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है, इसके दृष्टिगत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!