मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की भेंट,एम्स में भर्ती वनकर्मियों का भी जाना हाल
Chief Minister Dhami met Prime Minister Narendra Modi, also inquired about the condition of forest workers admitted in AIIMS.
नयी दिल्ली ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और महासू मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश के समग्र विकास और वैश्विक सफलता के नए आयाम हासिल करने की उम्मीद जताई।
राज्य के विकास के मुद्दे
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड की जल विद्युत परियोजनाएं राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि का मुख्य कारक हैं।
हालांकि, राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 1000 करोड़ रुपये की ऊर्जा खुले बाजार से खरीदनी पड़ती है, जिससे वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।
उन्होंने अलकनंदा, भगीरथी तथा सहायक नदियों में प्रस्तावित 24 जल विद्युत परियोजनाओं पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति-2 की अंतिम रिपोर्ट की पुनर्समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।
वन संरक्षण और सड़क निर्माण परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क निर्माण परियोजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए क्षतिपूरक वृक्षारोपण हेतु उपयुक्त भूमि के चयन में कठिनाइयों का उल्लेख किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उत्तराखण्ड की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत राज्य में उपलब्ध ‘अधिसूचित अवनत वन भूमि’ में क्षतिपूरक वृक्षारोपण कराये जाने और वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देशित किया जाए।
निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए Multi Model Logistics Park तथा औद्योगिक विकास हेतु BHEL हरिद्वार से राज्य को भूमि हस्तांतरण का अनुरोध किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि 1002 एकड़ भूमि पर एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर, खुरपिया का निर्माण किया जा रहा है और राज्य सरकार द्वारा भूमि का मूल्य 410 करोड़ रुपये है।
उन्होंने Integrated Manufacturing Cluster, खुरपिया के अनुमोदन के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया।
पर्यटन और धार्मिक स्थल विकास
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन के तहत चिन्हित 48 पौराणिक मंदिरों में अवस्थापना विकास के कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने मंदिर मार्गों को 02 लेन करने और आपसी कनेक्टिविटी के लिए 1000 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने शारदा कॉरिडोर, कैंची धाम, और गुंजी को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में भी बताया।
रेल सेवाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से देहरादून-मसूरी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति और ज्योलिकांग-वेदांग, सीपू-तोला, और मिलम-लैपथल टनल परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुरोध किया।
सीएम धामी ने दिल्ली के एम्स पहुंचकर जाना घायल वनकर्मियों का कुशलक्षेम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि हादसे में गम्भीर रूप से घायल प्रांतीय रक्षक दल के जवान कुन्दन सिंह नेगी, दैनिक श्रमिक कैलाश भट्ट व वाहन चालक भगवत सिंह भोज की कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने एम्स के निदेशक से घायलों के उपचार के संदर्भ में वार्ता की और घायलों के परिजनों से भी भेंट की।
इस दौरान घायलों के परिजनों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से उच्चस्तरीय उपचार मिल रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के उच्च स्तरीय उपचार के निर्देश दिए ।