मुख्यमंत्री धामी ने दी कर्मचारियों का “मंहगाई भत्ता” बढाये जाने को स्वीकृति
Chief Minister Dhami approved the increase in the "dearness allowance" of the employees

देहरादून,2 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड के Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने सरकारी कंपनियों और विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
यह पाँचवें केंद्रीय वेतनमान और छठे केंद्रीय वेतनमान (5th Central Pay Scale and 6th Central Pay Scale) के हिसाब से सैलरी लेने वाले कर्मचारियों के लिए है.
इनको मिलेगा लाभ
• जिन कर्मचारियों को पाँचवें केंद्रीय वेतनमान (5th Central Pay Scale) के हिसाब से सैलरी मिलती है,
उनका महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है.
• जबकि जिन कर्मचारियों को छठे केंद्रीय वेतनमान (6th Central Pay Scale) के हिसाब से सैलरी मिलती है,
उनका महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2025 से 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया गया है.
विकास कार्यों के लिए पैसे मंजूर
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कईं विकास कार्यों के लिए भी वित्तीय मजूरी दी है.
(1) पिथौरागढ़ में बन रही जिला जेल में और भी रहने की जगह बनाने के लिए 4.17 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
(2) इसी प्रकार रुड़की की उप-जेल में भी नई आवासीय इमारतें बनाने के लिए 2.51 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.
(3) पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र में रालम के पास किलातम में एक चेकडैम बनाने के लिए 95.49 लाख रुपये दिए गए हैं.
जिसकी पहली किश्त के तौर पर 57.29 लाख रुपये तुरंत जारी कर दिए गए हैं.
(4) चंपावत जिले में हनुमान मंदिर मेला स्थल (लधौली), ऐडी मेला स्थल और फुटलिंग कालूखाण सौन्दर्यकरण के लिए 81.50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.
इसके लिए भी पहली किश्त के रूप में 48.90 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं