NationalUttarakhand

Char Dham Yatra Shuru : मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार

Char Dham Yatra Shuru

उत्तराखंड में 2 दिन की अतिवृष्टि के बाद मौसम सामान्य होते ही

एक बार फिर से चार धाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है

श्रद्धालुओं के पवित्र मंदिर में दर्शन के लिये पहुंचने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
 श्री केदारनाथ धाम यात्रा

आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम के लिए यात्रा एक बार फिर से शुरू हो गई है यहां मौसम सामान्य है

आज 8000 तीर्थयात्री सोनप्रयाग,लिंचोली से बेस कैंप केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं

इसके साथ ही आज 5000 तीर्थयात्री श्री केदारनाथ पहुंचे हैं

आस्था के प्रतीक श्री केदारनाथ मंदिर में तीर्थ यात्री दर्शन कर रहे हैं

Char Dham Yatra Shuru

श्री यमुनोत्री धाम यात्रा 

श्री यमुनोत्री धाम के लिए कल सुबह से ही तीर्थ यात्रा शुरू हो चुकी है

कल से अभी तक ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे हैं

श्री यमुनोत्री धाम में मौसम सामान्य है

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा

राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण आज श्री बदरीनाथ धाम के लिए यात्रा शुरू नहीं हुई है

तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टंगड़ी,बेनाकुली

,लामबगड़ आदि स्थानों में मलबा आने की वजह से अवरुद्ध हो गया था

Char Dham Yatra Shuru

यह सभी स्थान अभी खुल चुके हैं

वर्तमान में केवल एक जगह हनुमान चट्टी में अवरुद्ध मार्ग खुलना बाकी है

संभावना जतायी जा रही है कि कल सुबह तक यह मार्ग भी सुचारू हो जाएगा

एक बार मार्ग खुलने पर तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ धाम भेजा जाएगा

जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं

Char Dham Yatra Shuru

क्षेत्र में फिलहाल बारिश रुकी हुई है

जिला अधिकारी हिमांशु खुराना और उप जिलाधिकारी जोशीमठ

कुमकुम जोशी ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया है

श्री गंगोत्री धाम यात्रा

श्री गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गई है

कल शाम सुक्खी टाप में जिला प्रशासन ने अथक प्रयास कर 

सड़क मार्ग बहाल किया।तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है।

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड

चारधामों के सभी मंदिरों / देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही हे।

कपाट खुलने से अभी तक दो लाख के लगभग तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं।

Char Dham Yatra Shuru

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!