( ध्यान दें ) 1 अगस्त से एटीएम(ATM),पेंशन,सैलरी,EMI के नियम रहे हैं बदल,जानिये कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
नई दिल्ली : आज 1 अगस्त से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए इन जानकारियों से आप अपडेट रहें।
24X7 सर्विस,छुट्टी के दिन भी मिलेगी सैलरी और पेंशन :–
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस सिस्टम को हफ्ते के सातों दिन चालू रखने का फैसला लिया है।
बैंक हॉलिडे रविवार जैसी छुट्टियां होने पर भी बैंक से लेनदेन हो सकेंगे यानी अब सैलेरी,पेंशन किसी भी दिन प्राप्त हो सकेगी। यही नहीं छुट्टी वाले दिन आपके अकाउंट से किस्त भी कटेगी।EMI, म्युचुअल फंड किश्त, गैस, टेलीफोन, बिजली का बिल, पानी के बिल का भी भुगतान कभी भी किया जा सकेगा।
ATM से कैश निकलना होगा महंगा :—
RBI ने इंटरचेंज फीस फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 15 रुपये से 17 रुपये कर दिया है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है।
RBI के मुताबिक, इंटरचेंज शुल्क बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट के समय मर्चेंट को की जाती है।
LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
महीने की पहली तारीख को केंद्र सरकार LPG सिलेंडर की नई कीमत की घोषणा करती है। पिछले महीने सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
ICICI बैंक के ग्राहकों को देना होगा ज्यादा चार्ज
ICICI बैंक पैसा निकालने, जमा करने और चेक बुक के चार्ज सहित कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है। आप बैंक की ब्रांच में चेक से केवल 4 बार ही फ्री नकद लेन-देन कर सकेंगे। चार बार से ज्यादा जमा करने या निकालने पर हर बार 150 रुपए का चार्ज देना होगा।
ATM के जरिए आप 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके सिवा दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इसके ऊपर ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज देना होगा। चार्ज के रूप में आपको मेट्रो शहरों में 20 रुपए और दूसरे शहरों में 8.50 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर देने होंगे।
देना होगा इस सेवा पर चार्ज :–
IPPB के अनुसार अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क देना होगा। अभी तक यह सर्विस बिलकुल फ्री थी।
यानी अब सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाओं के लिए अगर आप घर पर सेवाएं लेते हैं तो 20 रुपये चार्ज देना होगा।