कांग्रेस की “मजबूती” के लिए रानीपोखरी में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने किया कार्यकर्ताओं से सीधा-संवाद
Central observers held direct dialogue with workers in Ranipokhari for "strengthening" Congress

देहरादून,6 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जमीनी स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी “संगठन सृजन बैठक” आयोजित कर रही है.
इसी कड़ी में आज रानीपोखरी के लंबरदार फार्म में “संगठन सृजन बैठक” आयोजित की गयी.
जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया.
Congress central observor held direct dialogue with party workers in Ranipokhari of Rishikesh.
केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे रानीपोखरी
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप आज रानीपोखरी पहुंचे.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से परवादून जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की.
इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक व नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर संवाद किया.
संगठन मजबूती को जमीनी स्तर पर काम
केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने बताया कि वर्ष 2025 को कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए समर्पति किया गया है.
ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है.
गुजरात, हरियाणा समेत तीन राज्यों में जिला स्तर पर काम कर लिया गया है.
अब उत्तराखंड, पंजाब, उड़ीसा और झारखंड पर फोकस किया गया है.
जल्द होगी नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
बीएम संदीप ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की जार रही है.
प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देने के पश्चात अगले माह तक संगठन में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी.
“वोट चोर,गद्दी छोड़”
केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि मौजूदा समय में देश के हालात से लोग उकता गए हैं.
आम जनता अब देश की व्यवस्था बदलना चाहती है.
देश के लोग सिस्टम की खामियों को अच्छी तरह से समझ चुके हैं.
“वोट चोर,गददी छोड़” अब आम लोगों का नारा बन गया है.
Congress central observor held direct dialogue with party workers in Ranipokhari of Rishikesh.
उत्तराखंड में राहत की बजाय भ्रम
उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने के बजाए भ्रम फैला रही है.
कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रहे हैं.
लोगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ता के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस मौके पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा,ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,डोईवाला कांगेस नगर अध्य्क्ष करतार नेगी,सेवादल प्रमुख हेमा पुरोहित,नरेंद्र चौहान,पूर्व ग्राम प्रधान ताजेन्द्र सिंह ताज,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,राजेन्द्र बिष्ट,भगवती प्रसाद सेमवाल,मोहित नेगी,मनीष नागपाल,अश्विनी बहुगुण,जीतेन्द्र कुमार,रेखा बहुगुणा,अफसाना अंसारी,रंजीत सिंह,लक्ष्मण बिष्ट,रेणु चुनारा,इंदरजीत सिंह,कमलजीत कौर,मोहित कपरूवान,एसपी बहुगुणा,गजेंद्र विक्रम शाही,राहुल सैनी,शार्दूल नेगी,मुकेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.
Congress central observor held direct dialogue with party workers in Ranipokhari of Rishikesh.