खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज
Case registered under 5 sections against former Khanpur MLA Kunwar Pranav Singh Champion
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : हरिद्वार की खानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन Kunwar Pranav Singh Champion के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है
क्या है मामला ?
कुंवर प्रणव प्रताप सिंह चैम्पियन के खिलाफ शिकायत उन्हीं की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षी के द्वारा दी गयी है
आरक्षी गोकुल प्रसाद यादव वर्तमान में पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में तैनात हैं
गोकुल प्रसाद यादव ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि वह पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार के सुरक्षा में दिनांक 30.01.2024 से तैनात है
गोकुल प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज करते रहते हैं
वह उनकी इच्छानुसार काम ना करने व उनके मन मुताबिक कोई कार्य ना होने पर अक्सर उनके साथ गाली-गलौज और धमकी देते रहते हैं।
दिनांक 08.02.2024 की रात्रि करीब 20.30 बजे भी प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया है।
उन्होंने इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है
इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
शिकायत पर आज थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0- 35/2024 धारा- 323/332/353/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया है।
डालनवाला में पहले से दर्ज है मुकदमा
पूर्व में दिनांक 21/12/2022 को थाना डालनवाला पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर भट्ट द्वारा भी पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध थाना परिसर में आकर राजकीय कार्य में बाधा डालने व देख लेने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 341/2022, धारा- 186/353/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था।