DehradunNationalUttarakhand

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विमान में विस्फोटक होने की झूठी खबर देने पर मुकदमा दर्ज

Case registered for giving false news of explosives in the plane of Dehradun's Jolly Grant Airport

देहरादून,16 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विमान में विस्फोटक होने की गलत खबर प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

क्या है मामला ?

दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर 04:12 बजे एक व्यक्ति के द्वारा भारत के 7 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी

जिसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसी सक्रीय हो गयी

जिनके द्वारा इनमें से कुछ विमानों की इमरजेंसी लेंडिंग करवायी गयी

इन 7 विमानों के बारे में थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

1 जयपुर से बेंगलुरु के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX765),

2 दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट (SG116),

3 बागडोगरा से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की फ्लाइट ( क्यूपी 1373),

4 दिल्ली से शिकागो के लिए एअर इंडिया की फ्लाइटस (एआई 127),

5 दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ के लिए इंडिगो की उड़ान (6ई 98),

6 एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली की फ्लाइट (9आई 650) और

7 एअर इंडिया की एक उड़ान मदुरै से सिंगापुर के लिए एक्सप्रेस फ्लाइट (IX 684)

को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमान किया पृथक

अलायन्स एयर की अमृतसर से फ्लाइट के जॉलीग्रांट पहुंचने पर उसे रनवे पर पृथक किया गया

इस विमान में क्रू के अलावा 32 यात्री सवार थे

लगभग 4 :22 बजे यह विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा

CISF सहित अन्य जांच एजेंसियों के द्वारा इस विमान के यात्रियों और विमान की गहन जांच-पड़ताल की गयी

बम खतरा आंकलन समिति (Bomb Threat Assesment Committee) के द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की गयी

लेकिन किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक बरामद नही किया गया है

डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज

देश के 7 विमानों में विस्फोटक होने की झूठी खबर X पर शेयर करने के मामले में नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो Bureau of Civil Aviation Security (BCAS)अपनी कार्रवाई कर रहा है

इस मामले में देश की Cyber Security Agencies से मदद ली जा रहे है

इस मामले में देहरादून एयरपोर्ट पर तैनात Central Industrial Security Force (CISF) की Aviation Security Group इकाई के द्वारा कार्रवाई की गयी है

इसके उप-कमांडेंट एनपीएस मुंग के द्वारा डोईवाला कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है

जिसमें कहा गया है कि “दिनांक 15.10.2024 को “X” HANDLE (सोशल मीडिया) पर एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड की गयी , उक्त पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रामक पायी गयी है।”

डोईवाला कोतवाली पर इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132,351 (3),353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!