DehradunUttarakhand
बाल दिवस पर जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने दी नेहरू को श्रद्धांजलि, 153 पुस्तिकाओं का किया वितरण
On Children's Day, District Panchayat member Tina Singh paid tribute to Nehru, distributed 153 booklets.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : आज बाल दिवस पर, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जन्मदिन के अवसर पर इंटर कॉलेज दूधली में छात्रों को ₹2,00,000 मूल्य की 153 पुस्तिकाएं भेंट कीं
इन पुस्तिकाओं को छात्रों के लिए समर्पित किया गया है, ताकि वे अपनी कक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद पा सकें।
इन पुस्तकों से छात्रों को देश-विदेश के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त होगी।
टीना सिंह ने पुस्तकालय भवन में पुस्तकों का लोकार्पण किया और कहा कि, “ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को शिक्षा के लिए किताबों की कमी ना हो, इसके लिए यह पुस्तक भेंट की गई है।
ये पुस्तकें न केवल सामान्य पाठ्यक्रम की हैं, बल्कि कौशल विकास से संबंधित भी हैं, जो विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने में मदद करेंगी।”
इस अवसर पर कांग्रेस नेता गौरव सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, बसंत थापा, युवराज हैप्पी, माधव सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा और गोपी भट्ट समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।