ExclusiveNationalUttar PradeshUttarakhand

अब आप खरीद सकते है 5 लाख से भी सस्ती कार,जाने कौन से है मॉडल

जिन लोगो का सपना अपनी कार खरीदने का है लेकिन कई बार बजट आड़े आ जाता है तो इस बार उनका कार खरीदने का सपना सच होने वाला है क्योकि आपके बजट यानि 5 लाख से भी सस्ती कार भारत में उपलब्ध है

आइये जानते है कौन सी है यह कार

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

नई दिल्ली:

Maruti Suzuki WagonR मारुति सुजुकी वैगनआर

यह मारुति की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कारों मे से एक है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है

इस कार ने पिछले महीने नवंबर 2021 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो का रिकॉर्ड कायम किया है

इसे 16,853 ग्राहकों ने खरीदा है

Maruti Suzuki WagonR

4.92 लाख रुपये है कीमत 

भारत में मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत 4.92 लाख रुपये से शुरू होती है

WagonR LXI Manual Petrol वेरिएंट की कीमत 4.93 लाख रुपये है

जबकि वैगनआर टॉप मॉडल की प्राइस 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम है

सीएनजी ऑप्शन में भी है उपलब्ध

Maruti WagonR सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 5.61 लाख रुपये है

इसका नाम Maruti WagonR VXI 1.2 Petrol Manual है

इसके अलावा WagonR VXI Opt 1.2 Petrol मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये है

WagonR VXI AMT Petrol वेरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये है

WagonR VXI AMT Opt Petrol वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपये है

WagonR CNG LXI Manual वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है

WagonR CNG LXI Opt Manual वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये है

भारतीय बाजार में यह कुल 8 वैरिएंट्स में आती है।

मारुति की WagonR में ग्राहकों को दो इंजन का विकल्प मिलता है।

इसका 998 सीसी, K10B, 3 सिलिंडर इंजन 67.05 bhp का पावर

और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

मारुति वैगन आर माइलेज

 मारुति वैगन आर पेट्रोल 21.79 किमी/लीटर 

मारुति वैगन आर सीएनजी 32.52 किलोमीटर/ किलोग्राम का माइलेज देती है

ऑटोमेटिक मारुति वैगन आर पेट्रोल 21.79 किमी/लीटर का माइलेज देती है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!