Dehradun

थानों रोड़ पर कार एक्सीडेंट,2 की मौत और 4 घायल

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : आज दोपहर डोईवाला के थानों मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार घायल हो गये।

कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है।

इस सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार UK07DJ 7198 थानो रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई है।

आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 को मौके पर बुलाया गया।

गाड़ी में चालक सहित 6 लोग बैठे थे। जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 4 लोग घायल थे।

जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौली ग्रांट भिजवाया गया।

घायलों और मृतकों का विवरण निम्न हैमृतक

1 विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53 वर्ष
2 मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून उम्र 80 वर्ष

घायल व्यक्ति

1 नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष
2 भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला और 47 वर्ष
3 कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला उम्र 77 वर्ष
4 रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष

मृतकों के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों का उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!