Dehradun

डोईवाला के मिस्सरवाला में कार और बाइक का एक्सीडेंट

Car and bike accident in Missarwala of Doiwala

देहरादून ,12 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के मिस्सरवाला में आज एक सड़क दुर्घटना हो गयी

जिसमें बाइक सवार को साधारण चोटें आयी हैं

जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में उपचार दिया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 7:20 बजे डोईवाला के मिस्सरवाला में एक सड़क दुर्घटना हुई है

यह एक्सीडेंट देहरादून मार्ग पर स्थित नीलू मेमोरियल स्कूल के नजदीक हुआ है

देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर एक स्प्लेंडर बाइक संख्या UK 07 DX 6743 आ रही थी

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सफ़ेद रंग की बलेनो कार संख्या UK 07 DA 0195 इस बाइक से टकरा गयी

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि स्प्लेंडर बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गयी

कार की टक्कर से बाइक सवार हवा में कईं फुट उछलता हुआ सड़क पर जा गिरा

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को डोईवाला के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया

जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया है

घायल बाइक सवार की पहचान 40 वर्षीय इरशाद के रूप में की गयी है

इरशाद नियामवाला का रहने वाला है

जिसके द्वारा हेलमेट पहना हुआ था 

जिसे कोई गंभीर चोट नही आयी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!