वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : आज देर रात देहरादून की रायपुर रोड पर दो कारों की दुर्घटना में एक ही परिवार के ऋषिकेश के 4 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमानीवाला,ऋषिकेश के सक्सेना परिवार के चार व्यक्ति अपनी कार संख्या UK 07 X 2570 से देहरादून-रायपुर मार्ग से वापस ऋषिकेश लौट रहे थे।
तभी पाव वाला सोडा गांव से गुजरने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने इनके वाहन के दाहिनी और टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक अपनी कार सहित फरार हो गया।
दुर्घटना स्थल से सूचना प्राप्त होने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।जिसने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
गुमानीवाला,ऋषिकेश निवासी देव सिंह सक्सेना अपने वाहन को चला रहे थे।
इनके साथ इनकी पत्नी और बेटी स्नेहा के साथ निर्विकार सक्सेना कार में थे।
इन सभी को चोटें आई हैं।
देव सिंह की पुत्री स्नेहा के चेहरे पर चोट आई है जबकि उनकी पत्नी के दाहिने हाथ में चोट आई है।
सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार एक कार दुर्घटना में किसी भी घायल के कोई गंभीर चोट नहीं है।