
आज दोपहर डोईवाला के जॉलीग्रांट में एक कार की दुर्घटना हो गयी जिसमें सवार सभी तीन व्यक्ति सुरक्षित हैं.
> जॉलीग्रांट क्षेत्र में हुई कार दुर्घटना
> सड़क किनारे गड्ढे में गिरी कार
> तीन व्यक्ति थे कार में सवार
> क्रेन की मदद से निकाली कार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
पुलिस चौकी के नजदीक कार दुर्घटना
डोईवाला की जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के नजदीक आज दोपहर एक कार सड़क की किनारे की गहराई में जा गिरी कार में पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति सवार थे कार के सभी यात्री सुरक्षित हैं.
किसी भी यात्री के कोई चोट नही आयी है.
चकाचक एक दम नयी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार एक दम नयी थी जिसे लगभग पांच-दस दिन पहले ही शोरूम से खरीदा गया था.
कार पर लर्निंग का चिन्ह “L” भी बना हुआ है एक्सीडेंट की सूचना पर कार की निर्माता कंपनी से संबंधित व्यकित भी मौके रहे हैं.
पलक झपकते ही एक्सीडेंट
जॉलीग्रांट पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश डिमरी के अनुसार कार के चालक ने बताया कि उन्हें ड्राइविंग के दौरान अचानक नींद की झपकी लग गयी जिसके चलते कार सीधे खड्ड में चली गयी.