9वें अन्तर्राष्ट्रीय हर्बल फेयर में प्रतिभाग के लिये कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भोपाल रवाना

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : भोपाल में आयोजित किए जा रहे 9वें अन्तर्राष्ट्रीय हर्बल फेयर (वन मेला) में शिरकत करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य में वन विभाग के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल आज भोपाल के लिए प्रस्थान कर गए.
विगत सालों की तर्ज़ पर आधारित इस साल मेला की विषयवस्तु “लघु वनोपज से आत्मनिर्भरता” रखी गई है.
मेला अवधि 20-26 दिसम्बर, 2022 नियत की गई है.
ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश के वन विभाग व राज्य लघु वनोपज (व्यापार व विकास) सहकारी संघ मर्यादित के संयुक्त तत्वावधान में मेला आयोजित किया जाता रहा है.
आयोजक राज्य- मध्य प्रदेश के विभागीय वन मंत्री के विशेष आग्रह पर उत्तराखंड राज्य मेले में सम्मिलित हो रहा है.
इस सिलसिले में में 22 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखंड के वन मंत्री के मुख्य आतिथ्य व मध्यप्रदेश के वन मंत्री डा० कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि लघु वनोपज के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य में लघु वनोपज के संग्रहण व प्रसंस्करण का जिम्मा वन विकास निगम को है । वन विकास निगम में महाप्रबंधक राहुल, IFS इस सत्र में विभाग/निगम की तरफ से प्रतिभाग कर रहे हैं.