CrimeDehradun

देहरादून में 9 वर्षीय बालक से अप्राकृतिक कृत्य

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक नौ वर्षीय बालक के साथ एक व्यक्ति के द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है

एक 40 वर्षीय मोमिन नाम का व्यक्ति इस घटना का आरोपी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमिन नाम का यह व्यक्ति कथित तौर पर 09 वर्षीय बालक सजन (काल्पनिक नाम) को बहला-फुसलाकर अपनी दूकान में ले गया

जहां उसके द्वारा इस बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया

इस घटना के बाद रमा देवी (परिवर्तित नाम) के द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया

कि मेरे पुत्र सजन (काल्पनिक नाम) उम्र 09 वर्ष के साथ मोमिन नाम के व्यक्ति द्वारा गलत काम किया गया है,

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 39/2024 धारा 377 भादवि व 5m/6 पोक्सो अधि0 बनाम मोमिन पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा कल नामजद अभियुक्त मोमिन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त

मोमिन पुत्र मौहम्मद यासीन निवासी सोना सय्यद माजरा छुटमलपुर, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 40 वर्ष ।

पुलिस टीम

1- महिला उ0नि0 मीना रावत
2-कानि0 सूरज राणा
3-कानि0 सन्दीप कुमार

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!