DehradunUttarakhand

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीकात्मक चाबी देकर सौंपा मोक्षधाम डोईवाला का संचालन

Cabinet Minister Premchand Agarwal handed over the operation of Mokshadham Doiwala by giving symbolic keys

देहरादून,18 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला नगर पालिका परिषद् के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें शहरी विकास एवं वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्मित मोक्ष धाम के संचालन के लिए प्रतीकात्मक चाबी मोक्षधाम सेवा समिति ट्रस्ट डोईवाला को सौंपी

01करोड़ 23 लाख 16 हजार की लागत से यह मोक्षधाम डोईवाला की सौंग नदी के तट पर बनाया गया है

कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मृत्यु इस जगत का शाश्वत सत्य है

प्रत्येक व्यक्ति जिसका जन्म हुआ है उसका मरण निश्चित है

हिन्दू धर्म में बताये गये षोडश संस्कार में अंत्येष्टि संस्कार महत्वपूर्ण है

इसी को ध्यान में रखते हुये डोईवाला में शहरी विकास विभाग द्वारा एक मोक्षधाम का निर्माण किया गया है

इसके निर्माण में तमाम जनभावनाओं का ध्यान रखा गया है

ताकि किसी भी धार्मिक क्रिया कलाप में कोई असुविधा न हो

क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गेरोला ने कहा कि सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोक्ष धाम की नींव रखी थी।

आज उसे शहरी विकास विभाग ने साकार किया है

भाजपा सरकार लोक कल्याण के समस्त कार्यों को सदैव करती आ रही है

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में विकास कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं

भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की ओर अग्रसर है।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने किया

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अर्पणा ढोढ़ियाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,मोक्ष धाम समिति अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, सचिव मनीष धीमान, उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा भानु प्रताप गुप्ता, कमल अरोड़ा, सह सचिव भारत भूषण कौशल, कोषाध्यक्ष सुबोध जिंदल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, विनय जिंदल, दरपान बोरा, रामनिवास अग्रवाल,मनीष नैथानी, पुरुषोत्तम डोभाल, नरेंद्र नेगी, लच्छीराम लोधी, विनय कंडवाल, निवर्तमान सभासद संदीप नेगी,हिमांशु राणा,गौरव मल्होत्रा,ईश्वर रौथाण,विनीत मनवाल,अवतार सिंह सैनी , विशाल छेत्री, रोहित क्षेत्री, राकेश डोभाल, नितिन बर्तावाल, , राममूर्ति ताई, ममता देवी, आनंद गुप्ता, पंकज शर्मा, सोनू गोयल, मनीष नारंग, गगन नारंग, सिद्धार्थ वासन, केतन गुप्ता, यश सोनकर, कैलाश मित्तल, पन्नालाल गोयल, जगदीश महावर, सुंदर लोधी, भानु प्रसाद गुप्ता, सुबोध जिंदल, अनिल महावर, भारत भूषण कौशल, सुशील जायसवाल, प्रकाश कोठारी, सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!