Dehradun

20 रूपया किलो सब्जी डोईवाला में यहां से खरीदें

जे के ट्रेडर्स,सुगर मिल रोड (निकट बैंक ऑफ़ बड़ौदा)

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आसमान छूते सब्जियों के दाम और रोज-रोज की चिक चिक और मोलभाव से यदि आप परेशान हो चुके हैं तो डोईवाला में एक ऐसा स्थान हम आपको बताने जा रहे हैं

जहां सब्जी फिलहाल ₹20 किलो के रेट पर उपलब्ध है

यह दुकान डोईवाला की शुगर मिल रोड पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नजदीक जेके ट्रेडर्स के नाम से खुली है

इस दुकान के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार है वह डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हैं

इस रेट पर उपलब्ध है सब्जी

टमाटर ₹20 किलो

गोभी ₹20 किलो

बैगन ₹20 किलो

आलू ₹20 किलो

मूली ₹20 किलो

पत्ता गोभी ₹20 किलोजहां इस नये काम को शुरू कर के जितेंद्र कुमार और उमेद बोरा प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं

वहीं ग्राहक भी मार्केट रेट से कम दाम पर सब्जी पाकर खुश हैं

पब्लिक की रिस्पांस ठीक मिलने पर आगे और भी सब्जियों की वैरायटी बढ़ाने की प्लानिंग है

जैविक कृषि के लिए मशहूर उमेद बोरा ने बताया कि वह किसान के उत्पाद को बाजार में ग्राहकों के लिए उचित दाम पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं

दुकान के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य मुनाफाखोरी नहीं है

बल्कि हम कृषक के उत्पाद को ग्राहक के सामने बाजार भाव से कम दाम पर उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं

सरकार द्वारा तय नियम के अनुसार हमने अपनी दूकान पर सब्जी के दाम डिस्प्ले कर रखे हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!