ग्राहक ने ई-स्कूटर को गधे से बांधकर शहर में घुमाया
महाराष्ट्र के बीड जिले के एक ग्राहक ने ई-स्कूटर का विरोध अनोखे अंदाज में करते हुये अपने ई-स्कूटर को गधे से बांधकर शहर में घुमाया है.
> खरीदने के कुछ दिनों में आयी खराबी
> कंपनी से नही मिली कोई खास रिस्पांस
>कस्टमर केयर से भी अस्पष्ट जवाब मिला
>गधे से बांधकर शहर में खींचा ई-स्कूटर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
महाराष्ट्र :
ई-स्कूटर में आग और विस्फोट के मामले
इन दिनों बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुये लोग ई-वाहन को ख़ासा पसंद कर रहे हैं लेकिन बीते कुछ महीनों से लगातार देश के विभिन्न भागों में ई-स्कूटर में आग लगने और उनकी बैट्री फटने की घटनायें सामने आ रही हैं जिसमें कुछ लोगों की जान भी गयी है और काफी संख्या में लोग घायल भी हुये हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मामले में अपनी चिंता जाहिर करते हुए ई-स्कूटर निर्माता कंपनी को अपने डिफेक्टिव वाहन रिकॉल करने को कहा है उन्होंने ऐसा न करने पर भारी पेनल्टी लगाने की बात भी कही है.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया में letsupp.marathi यूजर के नाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें एक व्यक्ति अपने ई-स्कूटर को गधे से बांधकर पुरे शहर में घुमा रहा है.
इसे लाखों व्यूअर ने देखा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सचिन गिट्टे नाम के व्यक्ति सितंबर 2021 में गिट्टे ने एक नामी कंपनी का बैटरी से चलने वाला स्कूटर 20,000 रुपये देकर बुक किया था.
उन्होंने 21 जनवरी 2022 को शेष 65,000 रुपये का भुगतान किया और 24 मार्च को उसे स्कूटर की डिलीवरी मिली थी.
आरोप है कि छह दिन बाद ही उसका ई-स्कूटर खराब हो गया जब उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो एक मैकेनिक आया लेकिन स्कूटर ठीक नही हुआ उसके द्वारा कंपनी के कस्टमर केयर से भी संपर्क किया गया.