
देहरादून के रायपुर में ओखला जंगल से एक व्यक्ति की जली हुयी लाश मिली है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : आज चीता पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि देहरादून के रायपुर में ओखला जंगल एक आदमी की लाश मिली है जो पूरी तरह से जली हुयी है.
इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो ओखला जंगल रायपुर में एक मानव अज्ञात शव पूरी तरह जली हुयी अवस्था में पडा हुआ मिला.
पुलिस द्वारा इस अज्ञात शव की पहचान व शिनाख्त के काफी प्रयास किये गये किन्तु इस लाश की शिनाख्त नही हो पायी है.
कोरोनेशन अस्पताल में रखा गया शव
पुलिस टीम ने अज्ञात शव के पंचायतनामा कार्यवाही और पहचान के लिये 72 घण्टे के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।