
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : आज रात डोईवाला के जीवनवाला में
एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया
जिसमें दो युवक घायल हो गये हैं।
जिनमे से एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हरिद्वार से देहरादून जा रहे दो युवकों की बुलेट आज
जीवनवाला गांव के समीप रोड़ डिवाइडर से जा टकरायी
जिससे दोनों युवक घायल हो गये हैं।
जीवनवाला गांव के लोगों ने दोनों युवकों की
मदद कर सड़क से उठाया।
जिसके बाद सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस सेवा डोईवाला
के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया है।
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने
दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार दिया।
इस एक्सीडेंट में 28 वर्षीय राहुल वार्ष्णेय पुत्र राजकुमार
हाल निवासी देहरादून ( मूल निवासी अलीगढ )
और 23 वर्षीय अमन पुत्र प्रदीप हाल निवासी
देहरादून ( मूल निवासी बनारस,उत्तर-प्रदेश) घायल हुये हैं।
राहुल को मामूली चोट है जबकि अमन को प्राथमिक उपचार
के बाद इमरजेंसी मेडिकल अफसर डोईवाला हॉस्पिटल ने
हायर सेंटर के लिए रेफर किया है।
जिसे बाद में हिमालयन हॉस्पिटल में ले जाया गया है।