DehradunUttarakhand

परवादून बार एसोसिएशन द्वारा तहसील प्रशासन डोईवाला का बहिष्कार और धरना

Boycott and strike of Tehsil Administration Doiwala by Parvadun Bar Association

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून बार एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन डोईवाला द्वारा अधिवक्ताओं के नवनिर्मित चैंबर ध्वस्त किए जाने के विरोध में न्यायालय सहायक कलेक्टर डोईवाला और न्यायालय तहसीलदार डोईवाला का अनिश्चित कालीन बहिष्कार कर दिया है।

एसोसिएशन के सदस्यों ने तहसील गेट के सामने धरना भी शुरू कर दिया है।

बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि यदि तहसील प्रशासन द्वारा अविलंब चैंबर का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो धरना अनिश्चित कालीन हो जाएगा

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा बार को 401 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया था जो अधिवक्ताओं के लिए पर्याप्त नहीं है।

अधिवक्ताओं ने और भूमि आवंटन के लिए उपजिलाधिकारी डोईवाला, जिलाधिकारी देहरादून, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र भेजे थे, जिन पर कार्रवाई लंबित है।

वर्मा ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या विधिक प्रक्रिया के गरीब युवा अधिवक्ताओं, टाइपिस्टों और स्टांप विक्रेताओं द्वारा निर्मित चैंबरों को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन ने पहले आश्वासन दिया था कि चैंबरों को नहीं ध्वस्त किया जाएगा।

वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन ने ध्वस्त चैंबरों का पुनर्निर्माण नहीं किया तो बार एसोसिएशन और स्थानीय लोगों को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

धरने में सुशील कुमार वर्मा, रंजन सोलंकी, अशरफ अली, मनीष यादव, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, अतर सिंह, सुरेश चंद्र भट्ट, महेश कुमार, मोहम्मद जुबेर, विनीत लोधी, भव्य चमोला, रमन कुमार, अब्दुल माजिद, मोइन अहमद, भानु, शाहरुख, मेहताब आलम, तर्रन्नुम सलीम, मोनिका पटेल, सोनिया जसवंत, ऋतु विवेक, आकाश और वरुण सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!