Dehradun

डोईवाला के कुड़कावाला में रक्तदान शिविर आयोजित,21 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized in Kudkawala of Doiwala, 21 people donated blood

 

 

 

देहरादून,20 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन के जन्मदिवस पर कुड़कावाला गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा आज 11 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

रक्तदान शिविर का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट साकिर हुसैन एवं सह सचिव अब्दुल माजिद अंसारी के द्वारा किया गया.

साकिर हुसैन ने कहा कि हर व्यक्ति को एक बार जीवन में जरूर रक्तदान करना चाहिए.

ओर कहा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

उन्होंने सभी से निवेदन किया कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए और बढ़ चढ़कर रक्तदान मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए.

जिससे कि हम आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद की जान बचा सके.

समिति के उपाध्यक्ष सन्दीप जोशी ने कहा के हम लगातार लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रहे है.

सभी व्यक्तियों को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए.

जिससे संबंधी पीड़ितों को समय रहते रक्त मिल सके.

इसलिए हमें समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए.

समिति के सह सचिव अब्दुल माजिद अंसारी ने बताया कि समिति द्वारा लगातार हर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है क्योंकि रक्त को हम मशीन से नहीं बना सकते है यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकाला जा सकता है.

यदि लोगों द्वारा रक्तदान नहीं किया जाएगा तो लोगों को रक्त नहीं मिल पाएगा.

शिविर में समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन, उपाध्यक्ष सन्दीप जोशी , कोषाध्यक्ष शहदाब हसन, सुमित थपलियाल परवेज अली अनीश अहमद नासिर हुसैन राशिद मोहम्मद साहूद आदिल जावेद अली फरीद सलमान नदीम अहमद आबिद अली सगीर असलम अमजद इस्लाम साजिद शाकिब आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!