DehradunUttarakhand

देहरादून संडे मार्केट को लेकर ट्रैफिक किया अवरुद्ध तो होगा “भारी जुर्माना”

Blocking traffic due to the Dehradun Sunday market will result in a "heavy fine".

 

देहरादून,9 जनवरी 2026 : देहरादून के आईएसबीटी एरिया में लगने वाले संडे बाजार के कारण यातायात में आ रही समस्या को लेकर देहरादून पुलिस ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है.

संडे बाजार को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या के मद्देनजर आज एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक और सीओ सदर ने पुलिस टीम के साथ संडे बाजार स्थल का निरीक्षण किया.

स्थलीय निरीक्षक के दौरान रविवार बाजार के आयोजकों को भी मौके पर बुलाकर संयुक्त रुप से पार्किंग चिन्हित की गयी

टीम ने निर्णय लिया कि सभी मार्गों से आने वाले वाहनों की पार्किंग संडे बाजार स्थल में ही अन्दर करवायी जायेगी

इस चिन्हित पार्किंग स्थल के फुल हो जाने की स्थिति में संडे मार्केट स्थल से 50 मीटर की दूरी पर बिग बाजार मॉल में दुपहिया वाहनों की पार्किंग करवायी जायेगी

जिसमें लगभग 3000 दुपहिया वाहनों को पार्क किये जाने की क्षमता है

इस स्थान पर वाहन चालकों को पार्किंग शुल्क अदा करना होगा

उक्त पार्किंग के सम्बन्ध में समुचित स्थानों पर आयोजक के सहयोग से फ्लैक्स / पार्किंग बोर्ड लगवाये जायेंगे

इस दौरान संबंधित आयोजक को पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग दिये जाने तथा पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक वॉलियन्टर्स तैनात किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्धारित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त यदि किसी वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को संडे बाजार के बाहर या मार्ग पर कहीं भी खडा किया जाता है तो उसके वाहन के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी

ऐसे में क्रेन से टोर्ईंग की कार्यवाही की जायेगी तथा सम्बन्धित वाहन चालकों को दुपहिया वाहन के लिए 800 रुपये तथा चौपहिया वाहन के लिए 1200 रुपये का जुर्माना अदा करना पडेगा।

देहरादून पुलिस ने संडे मार्केट को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने को लेकर आम जनता से अपील की है

देहरादून पुलिस ने कहा कि संडे मार्केट में खरीददारी करने आने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहनों को पार्क करते हुए असुविधा से बचें।

उक्त क्षेत्र में दून पुलिस द्वारा संबंधित स्थानों पर पार्किंग सम्बन्धित फ्लैक्स तथा बोर्ड स्थापित किये जा रहे हैं,

साथ ही डायवर्जन प्वाईंटो एवं मुख्य – मुख्य स्थलों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru