Block Vertebrae Lumbar Region
डोईवाला की महिला के एक्स-रे में दिखा दुर्लभ नजारा रेडियोलाजिस्ट डॉ मीतल कुमार गुप्ता ने जब एक महिला का एक्स-रे निकाला तो उसमें Block Vertebrae का केस देख वो भी खुद चौंक गये मेडिकल साइंस में ऐसा मामला दुर्लभ श्रेणी में आता है
वेब मीडिया के विश्वंसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
* रेडियोलाजिस्ट डॉ मीतल कुमार ने किया था डोईवाला की स्थानीय महिला का एक्स-रे
* दुनिया में Block Vertebrae के केस Rare देखने को मिलते हैं,Lumbar में तो नगण्य ही मिलते हैं
- जॉलीग्रांट के बड़ोंवाला में रहने वाली एक महिला के एक्स-रे में मिली है Block Vertebrae की स्थिति
* महिला ने अन्य बिमारी के चलते करवाया था एक्स-रे लेकिन दिखा मेडिकल साइंस का दुर्लभ नजारा
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून
खुद डॉक्टर ने लाइफ में देखा पहला केस
डोईवाला की देहरादून रोड़ पर शक्ति भवन मंदिर के सामने गुप्ता इमेजिंग सेंटर है
जहां बीती 21 दिसंबर को जॉलीग्रांट के बड़ोंवाला की रहने वाली 32 वर्षीय महिला वर्षा ( नाम परिवर्तित ) अपना एक्स-रे करवाने आयी
वर्षा को पिछले दो-तीन महीने से कमर के निचले हिस्से में दर्द था वो जब एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के पास गयी तो उन्होंने एक्स-रे करवाने की सलाह दी
जब रेडियोलाजिस्ट डॉ मीतल कुमार गुप्ता ने वर्षा का एक्स-रे निकाला तो वो खुद हैरान रह गये
उन्होंने अपने जीवन में ऐसा एक्स-रे कभी नही देखा था इस महिला की Lumbar Vertebrae,L3-L4 जुडी हुई थी मेडिकल साइंस में ऐसी स्थित बेहद दुर्लभ मानी गयी है
Block Vertebrae Lumbar Region
इंटरनेट पर भी नही है Lumbar Vertebrae का मामला
रेडियोलाजिस्ट डॉ मीतल कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने खुद इंटरनेट पर सर्च किया तो L3-L4 Block Vertebrae का केस नही मिला है इसलिए इसे दुर्लभ से दुर्लभतम माना जा सकता है
Block Vertebrae का मामला आमतौर पर Neck Region में ही मिलता है
डॉ मीतल ने बताया कई कभी-कभी जन्मजात Congenitally रीढ़ की हड्डी आपस में जुड़कर एक यूनिट बन जाती हैं
तो फिर इस महिला की तकलीफ की क्या थी वजह
रेडियोलाजिस्ट डॉ मीतल कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि वर्षा को टीबी Tuberculosis ,कैंसर Carcinoma,ट्रॉमा अथवा इंफेक्शन,ऑपरेशन,Weight Loss आदि की कोई हिस्ट्री नही थी
वह पिछले दो-तीन महीनों से Lower Backache से परेशान थी और इसकी वजह Block Vertebrae नही बल्कि L5 और S1 के बीच डिस्क स्पेस कम होना है
Block Vertebrae Lumbar Region