( प्रदर्शन ) आसमान में काले गुब्बारे छोड़,युवा कांग्रेस ने मनाया “काला दिवस”
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज विरोधस्वरूप काले गुब्बारे आसमान में छोड़े।बेरोजगारी के मुद्दे पर वो खासे नाराज थे।
राहुल सैनी ने पत्रकारों को बताया कि आज देश में बेरोजगारी सुरसा के मुँह की तरह लगातार बढ़ती जा रही है।कोविड की मार के साथ बेरोजगार हुये युवा हताश-निराश है।
केंद्र की भाजपानीत सरकार रोजगार देने में विफल है।इसी कारण आज हमने प्रधानमन्त्री के जन्मदिवस को “काले दिन” के रूप में मनाया।
विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने काले रंग के गुब्बारों के साथ “रोजगार दो” स्लोगन लिखे हुये पत्र भी बांधे हैं।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश मे बेरोजगारी के खिलाफ इस प्रकार के प्रदर्शन हो रहे।
नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष रोजगार देने का वायदा किया था जिस पर वो खरे नही उतरे हैं।
इस मौके प्रदेश महासचिव युकां मनीष यादव,ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला स्वतंत्र बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष नत्थनपुर मंजीत रावत,पूर्व क्षेत्र पंचायत करतार सिंह,डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह व गौरव मल्होत्रा,संगीता तोमर,शालिनी नेगी,आशिक अली,मनोज पाल,तेजपाल सिंह,शुभम काम्बोज,आरिफ अली, रजा,साहिल,आदिल, रोहितदीप,रोहन,अमन बिष्ट,वसीम,सूरज, भट्ट,अतुल शर्मा,आदि रहे।।