डोईवाला अध्यक्ष पद प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम
BJP workers organized a program in support of the Doiwala presidential candidate

देहरादून,28 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के देहरादून मार्ग पर स्थित शक्ति भवन मंदिर में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट हुए।
इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद के दावेदार को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के विकास कार्यों के आधार पर कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में जिताने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डोईवाला नगरपालिका परिषद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह नेगी का कार्यकर्ताओं ने मालाओं से स्वागत किया और उनके समर्थन में एकजुट होने की बात कही।
कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ता ढोल-बाजे के साथ डोईवाला चौक पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की।
इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला, वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु चमोली, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर चंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, विक्रम सिंह नेगी, मंडल महामंत्री रविंद्र बेलवाल, नीलम नेगी,मनमोहन नौटियाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मम्मी राज, पम्मी आशा कोठारी, चंदन सिंह, सुंदर लोधी, उम्मेद सिंह, विनीत मनवाल, अवतार सिंह सैनी, राम मूर्ति ताई, कोमल देवी, सोनू गोयल, ईश्वर सैनी, मनीष आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।