DehradunHaridwarPoliticsUttarakhand

यदि अधिकारी नही करते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं का निराकरण, तो अधिकारियों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही : रेखा आर्या

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की मंत्री रेखा आर्या ने ली बैठक

मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय सचिव को दिए निर्देश कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों की समस्या का जिले स्तर पर ही हो निस्तारण

जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नही करते आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों की समस्याओं का निराकरण तो सचिव को दिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

भवनों के बकाया भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जल्द कर दिया जाए दूर-रेखा आर्या

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : आज यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर माननीया मंत्री रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में महिला सशक्तिकरण विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के ऊपर अधिकारियों के साथ चर्चा की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों के संबंध में मंत्री ने बैठक में कहा कि नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ अब आंगनबाड़ी बहनों को भी मिलेगा.

मंत्री रेखा आर्या ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्रस्ताव तत्काल कैबिनेट में लाया जाये।

वहीं बैठक में हर साल 08 अगस्त को दिए जाने वाले वीरांगना तीलू रौतेली और आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार के बारे में भी चर्चा हुई।

जो राज्य में उत्कृष्ट व साहसी कार्य करने वाली महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकार्तिओ को दिया जाता है, मंत्री महोदया ने विभागीय अधिकारियों को वीरांगना तीलू रौतेली व आंगनवाड़ी सम्मान पुरुस्कार को लेकर एक हफ्ते में विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए।

वही इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने किराये के भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवनों के बकाया भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर कर ऐसे सभी भवनों का भुगतान कर दिया जाए.

इस दौरान बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ,उपनिदेशक एस.के. सिंह जी,डीपीओ विक्रम सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!