Dehradun

भानियावाला में भाजपाइयों ने सुना ‘मन की बात’ का 112वाँ संस्करण,केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा रहे उपस्थित

BJP members listened to the 112th edition of 'Mann Ki Baat' in Bhaniyawala, Union Minister Ajay Tamta was present.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 112वें संस्करण को डोईवाला नगर के सभी बूथों पर सुना गया।

भानियावाला के बूथ नंबर 77 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा उपस्थित थे।

श्री टम्टा ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास” के सिद्धांत पर दृढ़ता से कायम है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी सम्मान करती है,

जो समावेशी विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए, मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपनी मां के साथ-साथ धरती मां के लिए भी पौधारोपण करें।

उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ एक ही दिन में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए गए, जो एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।

श्री टम्टा ने आगामी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (7 अगस्त) का उल्लेख किया और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने लोगों से खादी के वस्त्र खरीदने का आग्रह किया,

यह कहते हुए कि अगस्त क्रांति का महीना है और खादी खरीदने के लिए इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता।

राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए, मंत्री ने 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की।

उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का भी आग्रह किया,

जो ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा है।

कार्यक्रम के अंत में, श्री टम्टा ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा,पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा,जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ थपलियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल,जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष रामकिशन,कार्यक्रम संयोजक और जिला मंत्री विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,जिला मंत्री उषा कोठारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, पुरुषोत्तम डोभाल,पंकज शर्मा,राममूर्ति ताई,प्रकाश कोठारी, नीरज प्रजापति,आदेश पवार, मनीष यादव, गुड्डू मिश्रा, राजेंद्र मनवाल, हृदय राम डोभाल, प्रेम कुमार, नितिन बड़थ्वाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!