भाजपा ने उत्तराखंड में घोषित किए जिला अध्यक्ष
BJP declared district presidents in Uttarakhand

देहरादून,10 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज उत्तराखंड में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए विभिन्न जिलों के लिए नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है.
पार्टी ने राज्य के अधिकांश जिलों के लिए नए नेतृत्व का चयन किया है,
जिसमें सिर्फ हरिद्वार और रानीखेत के अध्यक्ष अभी घोषित नहीं किए गए हैं.
नियुक्त किए गए जिला अध्यक्ष:
पछवादून: मीता सिंह
परवादून: राजेंद्र तड़ियाल
नैनीताल: प्रताप सिंह बिष्ट
चंपावत: गोविंद सामंत
कोटद्वार: राज गौरव नौटियाल
उत्तरकाशी: नागेंद्र चौहान (पहले जिला महामंत्री थे)
पिथौरागढ़: गिरीश जोशी
अल्मोड़ा: महेश नयाल
बागेश्वर: बसंती देव
टिहरी: उदय रावत
पौड़ी: कमल किशोर रावत
रुद्रप्रयाग: भारत भूषण भट्ट
चमोली: गजपाल बर्थवाल
रुद्रपुर: कमल जिंदल
रुड़की: डॉक्टर मधु
काशीपुर: मनोज पाल
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, हरिद्वार और रानीखेत के जिला अध्यक्षों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.
इन नियुक्तियों से पार्टी आगामी चुनावों और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.