DehradunNationalPoliticsUttarakhand
चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीते बीजेपी के पुष्कर धामी

उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
>पुष्कर सिंह धामी ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
> 55025 वोटों के अंतर से जीते पुष्कर धामी
> कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत हुई है जब्त
> अब तक की सबसे बड़े अंतर से जीते धामी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चंपावत :
प्रचंड बहुमत से जीते पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के उपचुनाव में अब तक के सबसे बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
इससे पहले 2012 में सितारगंज के चुनाव में विजय बहुगुणा 39254 वोटों के बड़े मतों के अंतर से जीते थे जिस रिकॉर्ड को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तोड़ दिया है.
आज सुबह मतगणना शुरू होते ही शुरूआती राउंड से ही धामी ने वोटों की एक बड़ी बढ़त बना ली.
इस उपचुनाव में कुल 62683 वोट पड़े.
जिसमें से भाजपा के पुष्कर सिंह धामी को 92.94 % वोट मिले.
जबकि कांग्रेस को मात्र 5.16 प्रतिशत ही वोट प्राप्त हुए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 58258 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट मिले
इस प्रकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 55025 वोटों के अंतर से चुनाव जीते हैं.
चंपावत के उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.
जिसके बाद भाजपा में जश्न का माहौल है प्रदेश भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्त्ता मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत जब्त हो गयी है.
मतदान के पहले ही कांग्रेस का इलेक्शन मैनेजमेंट कईं खामियों का शिकार रहा सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी जैसे राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार से दुरी बनाकर रखी वे कांग्रेस के पक्ष में प्रचार के लिये उत्तराखंड नही पहुंचे.
उत्तराखंड कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी पार्टी संगठन को एकजुट कर उपचुनाव में अपनी ताकत का असर दिखाने और दम फूंकने में पूरी तरह से विफल साबित हुये हैं.
गौरतलब है कि राज्य में हुये विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब रही थी लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गये थे.
सीएम धामी को अपनी सीट की पेशकश करते हुये चंपावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था.