
आज सुबह डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही एक सिटी बस से बाइक की टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार घायल हो गया.

> सामने से आ रही बस में जा घुसी बाइक
> स्थानीय निवासी है घायल बाइक चालक
> देहरादून-जॉलीग्रांट रूट की है बस
> आज सुबह का है यह सड़क हादसा
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
बस में जा घुसी बाइक
देहरादून-जॉलीग्रांट रुट पर चलने वाली बस और एक बाइक की लच्छीवाला फ्लाईओवर पर ठीक आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार घायल हो गया.
यह सड़क दुर्घटना आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से जॉलीग्रांट के मध्य चलने वाली नीले रंग की सिटी बस संख्या UK 08 PA 0324 देहरादून से डोईवाला की दिशा में आ रही थी.
इसी दौरान डोईवाला से देहरादून जा रहा बाइक संख्या UK 07 DB 8772 की अचानक इससे टक्कर हो गयी.
जिसके चलते बाइक बस के अगले हिस्से में जा फंसी.
इस दुर्घटना में बाइक सवार डोईवाला के राजीव नगर में रहने वाले कुलदीप त्यागी के सिर पर चोट आयी जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया जहां उसके सिर में टांके लगे हैं.
तो ये है हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की ओर से आ रही सिटी बस संख्या UK 08 PA 0324 को डोईवाला की दिशा में आने के लिये फ्लाईओवर के नीचे पुराने मार्ग से लच्छेश्वर महादेव मंदिर के सामने से आना था.
लेकिन बस चालक ने यह बस रोंग साइड में फ्लाईओवर के ऊपर चढ़ा दी.
माना जा रहा है कि यही वजह रही जिसके कारण डोईवाला की ओर से देहरादून की दिशा में जा रहे बाइक चालक को रोंग साइड बस का जरा भी भान नही रहा होगा और बाइक सीधे बस में जा घुसी.