तेज रफ़्तार बाइक आज एक दुकान में जा घुसी
जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : आज शाम डोईवाला के तीन युवक बाइक दुर्घटना के शिकार हो गये
नशे में धुत्त,फर्रांटा स्पीड
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम डोईवाला के तीन युवक
तेज रफ़्तार में रानीपोखरी क्षेत्र में बाइक से जा रहे थे
इसी दौरान वो रैनापुर क्षेत्र में अपने वाहन को नियंत्रित नही कर पाये
और सीधे एक दुकान में जा टकराये
टक्कर लगते ही तीनो लड़के घायल हो गये
इनमें से दो लड़के वहीं दुर्घटनास्थल पर ही लंबे हो गये
108 एम्बुलेंस के पायलट मुकेश पंवार
और इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन चेतन शर्मा ने घायलों को
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया है 
बाइक का पहिया टूटकर हुआ अलग
ये तीनों लड़के इतनी स्पीड से दुकान से जा टकराये की इनकी
बाइक संख्या UK 07 D Y 6152 का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया है
इस दुर्घटना में सागर पुत्र धर्मेंद्र,राजू पुत्र ओमप्रकाश उर्फ़ लल्ला और आकाश घायल हुये हैं
आकाश ने तीन महीने पहले ही नयी स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी
आज भी आकाश ही बाइक चला रहा था सबसे ज्यादा चोट भी आकाश के ही लगी है
ये तीनों ही लड़के डोईवाला की केशवपुरी के रहने वाले हैं








