
देहरादून,14 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज का दिन डोईवाला में कांग्रेस के नाम रहा जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख सहित कनिष्ठ प्रमुख और ज्येष्ठ प्रमुख पर कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है.
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के महारथियों और रणनीतिकारों को मुंह की खानी पड़ी है.
पंचायत चुनावों में भाजपा चारों खाने चित्त रही है.
पंचायत चुनावों में BJP फेल,कांग्रेस अव्वल
सुखविंदर कौर बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
आज आये नतीजों में देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष पर कांग्रेस की सुखविंदर कौर चुनाव जीती हैं.
वह डोईवाला के माजरी की रहने वाली हैं.
उनके पति ताजेन्द्र सिंह ताज डोईवाला के जाने-माने किसान नेता हैं.
माना जा रहा है एक लंबे समय तक सामाजिक जीवन में सक्रियता के चलते ही ताजेन्द्र सिंह ताज की पत्नी की यह जीत हुई है.
ब्लॉक प्रमुख बने गौरव सिंह ‘गिन्नी’
डोईवाला के कांग्रेस नेता गौरव सिंह गिन्नी ब्लॉक प्रमुख बने हैं.
ज्येष्ठ प्रमुख के पद पर धनवीर सिंह बेदवाल और कनिष्ठ प्रमुख के पद पर बीना चौहान ने जीत का परचम लहराया.
ये रहा चुनावी गणित
ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के गौरव सिंह चौधरी को 27 वोट मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार मंजू नेगी को 13 वोट प्राप्त हुए.
ज्येष्ठ प्रमुख के चुनाव में भी कांग्रेस के धनवीर सिंह बेदवाल ने 27 वोट हासिल कर भाजपा के पंकज रावत (13 वोट) को हराया.
कनिष्ठ प्रमुख की सीट पर कांग्रेस की बीना चौहान 28 वोट पाकर विजयी रहीं, वहीं भाजपा की मोनिका पाल को 12 वोटों से संतोष करना पड़ा.
ढोल बाजे के साथ जीत का जश्न
कांग्रेस की इस जोरदार जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
समर्थकों ने ढोल पर नाच और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया.
उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के.एस. राणा, वरिष्ठ नेता मनोज नौटियाल, अब्दुल रज्जाक, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.