जल और सीवर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
Big relief to water and sewer consumers
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा पर , राज्य शासन ने जल और सीवर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।
जल और सीवर के अवशेष देयकों के एकमुश्त भुगतान पर सम्पूर्ण सरचार्ज माफी की अवधि को अगले वर्ष 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने नवंबर माह में जल और सीवर के अवशेष देयकों का 31 दिसंबर तक एकमुश्त भुगतान किए जाने पर विलंब शुल्क की धनराशि को शत प्रतिशत माफ करने की घोषणा की थी।
इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने उठाया है।
विलंब शुल्क माफी अवधि को बढ़ाया
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जल और सीवर के अवशेष देयकों के एकमुश्त भुगतान पर विलंब शुल्क की शत प्रतिशत माफी की अवधि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक और वर्ष तक राहत मिलेगी, जिससे वे अपनी बकाया राशि का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कर सकेंगे।
उपभोक्ताओं को मिलेगा राहत का अवसर
सरकार की इस पहल से आम जनता को वित्तीय रूप से राहत मिलने की उम्मीद है,
जिससे जल और सीवर सेवाओं के भुगतान में विलंब करने वाले उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने बकाए का भुगतान कर सकेंगे।
सीएम धामी का सन्देश
सीएम धामी ने कहा, “हमारे उद्देश्य हैं कि उपभोक्ताओं को सुविधाएं मिलें और वे जल एवं सीवर के भुगतान में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें।
इस योजना को और भी व्यापक रूप से लागू किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।”