
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : M17 Helicopter of Indian Army भारतीय सेना का MI 17 हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के जंगलों की आग बुझाने का काम कर रहा है
गर्मियों के मौसम में उत्तराखंड में हर साल धधकते जंगलों से होने वाले नुकसानों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द ही इसकी समीक्षा करने की बात कही है
मुख्यमंत्री करेंगें वनाग्नि की समीक्षा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वनाग्नि को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है
उन्होंने कहा कि,”प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करूंगा।”
आग से धधकते उत्तराखंड के जंगल
गौरतलब है कि हर साल गर्मियों में उत्तराखंड के जंगल आग से धधकते रहते हैं
बड़े पैमाने पर जंगल जलकर राख हो जाते हैं
वन संपदा की बड़ी हानि
जंगल की आग से केवल पेड़ ही जलकर ख़ाक नहीं होते हैं अपितू हमारा पूरा पर्यावरण प्रभावित होता है
वनाग्नि से प्रदेश की बहुमूल्य वन संपदा की हानि होती है
इस वनाग्नि से विभिन्न प्रकार के दुर्लभ और संकटग्रस्त जीवों की भी मृत्यु हो सकती है