CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

खानपुर विधायक उमेश कुमार डोईवाला पुलिस की हिरासत में

Khanpur MLA Umesh Kumar in Doiwala police custody

देहरादून,31 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद की खानपुर विधानसभा के चर्चित विधायक उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है.

Khanpur MLA Umesh Kumar in Doiwala police custody.

वह खानपुर में आयोजित होने जा रही एक पंचायत में शामिल होने के लिए देहरादून से हरिद्वार जा रहे थे.

जब उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.

विधायक उमेश कुमार देहरादून स्थित अपने निवास से हरिद्वार की ओर जा रहे थे.

आज खानपुर में एक पंचायत आयोजित की गई थी.

जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई व्यक्ति बड़ी संख्या मैं शामिल होने जा रहे थे.

उमेश कुमार के हरिद्वार जाने की सूचना मिलने पर हरिद्वार और देहरादून जिले की पुलिस सक्रिय हो गई.

मुख्य रूप से डोईवाला कोतवाली के अलावा रायवाला और हरिद्वार की कुछ अन्य पुलिस आज सुबह से ही डोईवाला-देहरादून मार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पहुंच गई.

यहां पर अच्छी खासी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था

आज सुबह लगभग 10:45 पर उमेश कुमार अपने वाहनों के काफिले के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे

जहां पूर्व में ही तैनात पुलिस बल के द्वारा उनके काफिले को रोक लिया गया

इंस्पेक्टर डोईवाला व अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा उमेश कुमार को आगे बढ़ने से रोका गया

जिस पर वह शालीनतापूर्वक अपने वाहन से बाहर उतर गये

हालांकि विधायक उमेश कुमार के द्वारा उन्हें आगे जाने से रोके जाने का उन्होंने विरोध किया

उन्होंने पुलिस के इस कदम को गैर जरूरी बताया

लेकिन पुलिस बल द्वारा उन्हें कानून एवं व्यवस्था का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया गया

इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी व अन्य लोगों को वापस देहरादून भेज दिया गया है

विधायक उमेश कुमार द्वारा कहा गया है कि वह अपनी मां के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं

वह नहीं चाहते हैं कि बिरादरियों के बीच तनाव हो

उनका कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि के रूप में जाना जाता है

उमेश कुमार ने कहा कि वो सभी से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हैं।

उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करे और आपसी सौहार्द बनाए रखें।

उसकी यह पहचान बरकरार रहनी चाहिए फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इंस्पेक्टर डोईवाला विधायक उमेश कुमार को अपने पुलिस वाहन में बिठाकर डोईवाला कोतवाली ले आए हैं जहां भारी पुलिस बल तैनात है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!