“द कश्मीर फाइल्स” पर केजरीवाल की टिप्पणी से भड़के भाजपाई,देहरादून में फूंका पुतला
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंककर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अपने गुस्से का इजहार किया है. वह “द कश्मीर फाइल्स” पर केजरीवाल की कथित टिप्पणी से नाराज थे.
> देहरादून के धर्मपुर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
> भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त
> आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर फूंका अरविन्द केजरीवाल का पुतला
> केजरीवाल के खिलाफ जमकर की नारेबाजी और जोरदार प्रदर्शन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
केजरीवाल की टिप्पणी से आक्रोश
देश भर में बड़े स्तर पर देखी जा रही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर पाइल्स पर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने इसके खिलाफ देहरादून में आज प्रदर्शन कर अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका है.
अंशुल चावला के नेतृत्व में प्रदर्शन
आज देहरादून के भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयान करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की गई है.
कश्मीरी पंडितों के दर्द का जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने मजाक बनाया है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रकार से द कश्मीर फाइल्स मूवी को झूठा करार दिया है हम इसका घोर विरोध करते हैं.
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज देहरादून के धर्मपुर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर इकट्ठे हुए और उसके सामने अरविंद केजरीवाल का पुतला जलाया गया.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला,कुलदीप, शंकर रावत, विपुल मैंदोली,समर गुप्ता ,नीरज पंत, विमल चौधरी, तरुण जैन, अक्षय जैन, सत्यम अरोड़ा ,ऋषभ पाल ,आदित्य ,ईश्वर थापा ,सूरज छेत्री, अनस बैग, नवीन पोखरियाल, शेखर भाटी आदि उपस्थित रहे.