“इंटरनेशनल कॉम्बैट स्पोर्ट्स-2023” में भानियावाला की सपना को गोल्ड मेडल,MLA बृजभूषण ने किया सम्मानित
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 1 से 4 दिसंबर तक नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्पोटर्स स्टेडियम में संपन्न हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय कॉम्बेट खेलों 2023 में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया की भानियावाला शाखा की कोच सपना जवाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित तीसरे अंतर्राष्ट्रीय कॉम्बेट खेलों में देश विदेश के एक हज़ार से अधिक मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में भानियावाला एकेडमी की सपना जवाड़ी ने उक्त खेलों में भारतीय कराटे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर महिला वर्ग के -60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
सपना के स्वर्ण पदक जीतने पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलो का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है
उन्होंने भानियावाला एकेडमी में गोल्ड मेडल जीतने पर सपना जवाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है
सभी खिलाड़ियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए
भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण खेल नीति बनाई है, जिससे खिलाड़ियों को भविष्य में इसका लाभ मिलेगा
महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा ने कहा कि महिलाएं खेलों से लेकर राजनीति के साथ देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी देश का नाम रोशन कर रही है
कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद,भाजपा डोईवाला मण्डल अध्यक्ष क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हरविंदर सिंह हंसी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती लखेड़ा,सभासद ईश्वर रौथान, संदीप नेगी, हिमांशु राणा, जिला मंत्री विनय कंडवाल,प्रेम सिंह पम्मी राज, गणेश रावत, सोनाली काला, कुसुम पंवार, प्रधान गुरजीत सिंह लाडी आदि ने उसकी उपलब्धि पर कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।