Dehradun

भानियावाला पुलिया के अधूरे निर्माण के खिलाफ हुआ प्रदर्शन तो विभाग की टूटी निंदिया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
—-रजनीश सैनी

देहरादून : डोईवाला के भानियावाला तिराहे पर हर बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये शुरू किया गया पुलिया निर्माण का कार्य लंबे समय से अधूरा छूटने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं ने एतराज जताया तो अब दोबारा काम शुरू होने जा रहा है।

स्थानीय सभासद ने की अधिकारियों से वार्ता :–

नगर पालिका के वार्ड-10 से सभासद ईश्वर सिंह रौथाण ने कुछ दिनों पूर्व मौके पर जाकर संबंधित ठेकेदार के साथ ही लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विपुल सैनी से वार्ता की।

ईश्वर रौथाण ने कहा कि निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से मुख्य मार्ग पर हादसा होने की आशंका बनी रहती है।विपुल सैनी के द्वारा बरसात कम होते ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की बात कही गयी थी।

क्या बतायी पीडब्लूडी जेई ने काम रोकने की वजह :—

लोक निर्माण विभाग के जेई राजेश कुमार ने बताया कि भानियावाला तिराहे पर विभाग की ओर से पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

स्थानीय दुकानदारों ने विभाग से अनुरोध किया था कि यदि बरसात के मौसम में पुलिया निर्माण कार्य जारी किया गया तो बरसाती पानी और मलबा उनकी दुकानों में घुस सकता है।

जिससे उन्हें दूकान चलाने में दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।इसलिए दुकानदारों के अनुरोध पर यह कार्य रोक दिया गया था।

अब दोबारा आज से यह काम चालू किया जा रहा है।

कोंग्रेसियों ने किया प्रदर्शन तो टूटी नींद :–

आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा भानियावाला तिराहे पर अधूरी बनी पुलिया के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भानियावाला तिराहे पर कुछ समय पूर्व यह काम शुरू किया गया था जिसको अधूरा छोड़ दिया गया ।

क्षेत्र के व्यापारी इस अधूरी बनी पुलिया से बहुत परेशान है । सुबह से शाम तक उनकी दुकानों में धूल उड़ती रहती है जिससे व्यापारियों की दुकानों में रखा सामान भी खराब हो रहा है । वही इस अधूरी बनी पुलिया में भरे गंदे पानी में मच्छर पल रहे है जो कि डेंगू जैसी बीमारी फैला सकते है ।

भानियावाला तिराहे पर अधूरी बनी पुलिया के संबंध में प्रदर्शन करते हुये कांग्रेस कार्यकर्त्ता

डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि यह तिराहा एक व्यस्त तिराहा है, दिन भर इस तिराहे से बड़े अधिकारी,नेता,ओर मुख्यमंत्री गुजरते है लेकिन किसी की भी नजर इस टूटी पुलिया पर नही पड़ती है ।

यदि जल्द ही इस समस्या से निदान न मिला तो कांग्रेस के कार्यकर्ता व व्यापारी, विभाग के खिलाफ बड़ा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी,प्रदेश महासचिव युकां मनीष यादव,ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला स्वतंत्र बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष नत्थनपुर मंजीत रावत,पूर्व क्षेत्र पंचायत करतार सिंह,डोईवाला नगरपालिका सभासद बलविंदर सिंह व गौरव मल्होत्रा,संगीता तोमर,शालिनी नेगी,आशिक अली,मनोज पाल,तेजपाल सिंह,शुभम काम्बोज,आरिफ अली, रजा,साहिल,आदिल, रोहितदीप,रोहन,अमन बिष्ट,वसीम,सूरज, भट्ट,अतुल शर्मा,आदि रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!