
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज रात
8 बजे तक Covid-19 संक्रमण के 8 नये केस आये हैं।
अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1153 हो गये हैं।
सूबे में 297 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
आज दोपहर 2 बजे के बुलेटिन में 60 नये केस बताये गये थे
जिसके बाद अब 8 नये केस आये हैं यानि आज कुल 68 कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं।
आज के ताजा बुलेटिन के अनुसार चंपावत से 3,
उधम सिंह नगर से 1,बागेश्वर से 2,अल्मोड़ा से 1
और देहरादून से भी 1 संक्रमित व्यक्ति आया है।
देहरादून से 1 संक्रमित व्यक्ति निरंजनपुर सब्जी मंडी के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क से संक्रमित हुआ है। आज देहरादून स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी से संबंधित कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुये
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सब्जी मंडी को बंद करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही शनिवार और इतवार को देहरादून बंद रखकर सेनिटाइजेशन का काम किया जायेगा।
आवश्यक वस्तुओं को इस बंद से मुक्त रखा जायेगा।